छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: दो स्थायी वारंटी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार - sukma

सुकमा जिले में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने दो स्थायी वारंटी समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार नक्सली.

By

Published : Sep 6, 2019, 7:03 AM IST

सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले के कुकनार इलाके से पुलिस और CRPF की टीम ने दो स्थायी वारंटी समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर ग्रामीणों की हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग और वाहनो में आगजनी जैसी गंभीर घटनाओ में शामिल होना का आरोप है. इनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. तीनों नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार नक्सली.

4 अगस्त को कुकनार थाने के प्रभारी विनोद एक्का और कुन्ना CRPF कैम्प से सुरक्षाबालों की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर नक्सलियों के धरपक्कड़ के लिए कुन्दनपाल, नयापारा और राउतपारा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान कुन्दनपाल के पाण्डुपारा में जवानों ने दबिश देकर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पूछताछ में जुर्म कबूला
पुलिस की पूछताछ में तीनों नक्सलियों की पहचान कुन्दनपाल आरपीसी अध्यक्ष कुंजामी बामन, जनमिलिशिया सदस्य कुंजामी जोगा और कोसा मंडावी के रूप में हुई. इसमें कुंजामी बामन और कुंजामी जोगा के खिलाफ कुकनार थाने में हत्या और वाहनों की आगजनी के अपराध में वारंट जारी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details