सुकमा :नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाबलों ने दोरनापाल के देवरपल्ली के जंगल से 10 किलो का आईईडी डिफ्यूज किया है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था.
सुकमा : जवानों ने फेरा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी, 10 किलो का IED किया डिफ्यूज - देवरपल्ली के जंगल से 10 किलो का आईईडी बरामद
सुरक्षाबलों ने दोरनापाल के देवरपल्ली के जंगल से 10 किलो का आईईडी डिफ्यूज किया है.
नक्सलियों ने प्रेशर कुकर में आईईडी प्लांट किया था. मामला दोरनापाल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह संयुक्त कार्रवाई सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन और जिला बल ने की है.
दोरनापाल-जगरगुंडा मुख्यमार्ग पर किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने 10 kg का आइईडी प्लांट किया था. सीआरपीएफ के 74वीं वाहिनी की बीडीएस टीम के द्वितीय कमान अधिकारी कुमम सोनी के नेतृत्व में आईईडी को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. इस मार्ग पर सबसे ज्यादा सुरक्षा बलों की आवाजाही रहती है.