छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: आठ साल की बच्ची को हुआ स्वाइन फ्लू, परिवार के दो सदस्यों में भी लक्षण - अस्पताल

सूरजपुर: भटगांव की रहने वाली आठ साल की बच्ची को को स्वाइन फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया है. बच्ची को इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.

स्वाइन फ्लू की मरीज

By

Published : Mar 12, 2019, 11:01 PM IST

बच्ची का नाम तान्या बताया जा रहा है. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले तबीयत खराब होने पर बच्ची के परिजन ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें स्वाइन फ्लू की जांच कराने को कहा, लेकिन बच्ची के परिजन जांच कराने के बजाए उसे लेकर वापस घर लौट गए.

बच्ची को हुआ स्वाइन फ्लू

परिवार के लोगों में भी मिले लक्षण
अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि, जब उन्हें पता लगा की उनके जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज है, इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसकी खोज की और तान्या का पता लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि तान्या के साथ-साथ उसके परिवार के दो और लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं, जिनकी भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details