छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा - विजय शर्मा

Chhattisgarh Government to Deal Strictly With Naxalite incidents छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सक्ती के हसौद पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए जवान कमलेश साहू को श्रद्धांजलि दी.इस दौरान विजय शर्मा ने नक्सलियों के हमले को साजिश बताया है. Deputy CM Vijay Sharma

Government Deal Strictly With Naxalite incidents
नक्सलियों से सख्ती से निपटेगी सरकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 1:59 PM IST

नक्सलियों से सख्ती से निपटेगी सरकार

सक्ती : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा नक्सली हमले में शहीद हुए कमलेश साहू की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने कमलेश साहू के परिवार से मुलाकात की.विजय शर्मा ने परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.इस दौरान विजय शर्मा ने नक्सलियों की हरकत को कायराना बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया.

'नक्सली आखिर ऐसा कर क्यों रहे हैं.इससे उन्हें क्या फायदा मिलने वाला है.बस कहीं पर गोली चला देना या बम फोड़ देने से क्या कुछ मिल रहा है.ये सिर्फ वहशीपन है. इससे भारत का निर्माण नहीं होने वाला है. आखिर इतने साल तक नक्सली आतंक फैला रहे हैं उन्हें इससे क्या कुछ मिल गया है.इसके पीछ जरूर कुछ षड़यंत्र है.आने वाले दिनों में सरकार ऐसी चीजों से सख्ती से निपटेगी.'विजय शर्मा,डिप्टी सीएम

कब हुए थे शहीद :आपको बता दें कि नारायणपुर के अमदाई खदान के तरफ जवान सर्चिंग के लिए निकले थे.इसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते में आईईडी बिछाकर रखा था.जैसे ही जवानों की टुकड़ी आईईडी के ऊपर से गुजरी सीएएफ का 9वीं बटालियन का जवान कमलेश साहू इसकी चपेट में आ गया.कमलेश साहू को इलाज के अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को कमलेश का गृहग्राम हसौद में अंतिम संस्कार किया गया.कमलेश साहू का डेढ़ वर्ष पहले ही विवाह हुआ था.घर पर माता पिता के साथ बड़ा भाई भी है.

जब मंच पर बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ में साय युग का शुभारंभ, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ की नई सरकार को दी बधाई
छत्तीसगढ़ में सरगुजिहा मुख्यमंत्री बनने पर सरगुजा से रायपुर तक जश्न


Last Updated : Dec 14, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details