सक्ती : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा नक्सली हमले में शहीद हुए कमलेश साहू की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने कमलेश साहू के परिवार से मुलाकात की.विजय शर्मा ने परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.इस दौरान विजय शर्मा ने नक्सलियों की हरकत को कायराना बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया.
'नक्सली आखिर ऐसा कर क्यों रहे हैं.इससे उन्हें क्या फायदा मिलने वाला है.बस कहीं पर गोली चला देना या बम फोड़ देने से क्या कुछ मिल रहा है.ये सिर्फ वहशीपन है. इससे भारत का निर्माण नहीं होने वाला है. आखिर इतने साल तक नक्सली आतंक फैला रहे हैं उन्हें इससे क्या कुछ मिल गया है.इसके पीछ जरूर कुछ षड़यंत्र है.आने वाले दिनों में सरकार ऐसी चीजों से सख्ती से निपटेगी.'विजय शर्मा,डिप्टी सीएम