छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chandrapur Assembly Seat Profile: विधानसभा चुनाव 2023 में क्या है चंद्रपुर की जनता का मिजाज, जानिए - चंद्रपुर विधानसभा सीट

Chandrapur Assembly Seat Profile छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी सीटों की जानकारी दे रहा है. हम इस सीरीज में विधानसभा सीट की अहमियत, वीआईपी प्रत्याशी, क्षेत्रीय मुद्दे की जानकारी दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं चंद्रपुर विधानसभा सीट पर. Chhattisgarh Election 2023

Chandrapur Assembly Seat Profile
छत्तीसगढ़ की चंद्रपुर विधानसभा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 5:34 PM IST

सक्ती: छत्तीसगढ़ की चंद्रपुर विधानसभा सीट अनारक्षित सीटों में से एक है. चंद्रपुर विधानसभा सक्ती जिले के अंतिम छोर पर स्थित है. यहां से वर्तमान में कांग्रेस के राम कुमार यादव विधायक है. चंद्रपुर विधानसभा सीट पर लंबे समय तक राज परिवार के सदस्य विधायक रहे हैं. यहां जनता का मूड और क्षेत्र का विकास ही कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता खोलता है.

चंद्रपुर विधानसभा सीट को समझें: इस विधानसभा की पहचान यहां की प्रसिद्ध मां चंद्रहासनी मंदिर है. जहां बड़े राजनेताओं से लेकर रसूखदार लोग भी मत्था टेकने आते हैं. चंद्रपुर विधानसभा सीट में लंबे समय तक जूदेव परिवार का दबदबा रहा है. चंद्रपुर विधानसभा सीट में लंबे समय तक दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव का गढ़ रहा. 1998 में रानी रत्नमाला सिंह यहां की विधायक थी. 2003 चुनाव में कांग्रेस के नोवेल वर्मा यहां से विधायक चुने गए. जिसके बाद 2008 और 2013 में युद्धवीर सिंह जूदेव विधायक बने. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर और भाजपा के खराब प्रदर्शन के चलते जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार यादव को मौका दिया.

चंद्रपुर विधानसभा सीट के मतदाता: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मेंकुल वोटर्स की संख्या 2 लाख 34 हजार 99 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 116343 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 117754 है. इसके साथ ही यहां 2 थर्डजेंडर मतदाता भी हैं. यहां ओबीसी वोटर्स में सबसे अधिक साहू समाज के मतदाता है. जिनकी संख्या करीब 17 से 20 हजार के आस पास है.

चंद्रपुर विधानसभा सीट का जातीय समीकरण:चंद्रपुर विधानसभा ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां 50 प्रतिशत से अधिक ओबीसी वोटर्स हैं. वहीं 25 प्रतिशत के एससी वोटर्स और 20 प्रतिशत के एसटी वोटर्स हैं. सामान्य वर्ग के 5 प्रतिशत वोटर्स ही इस विधानसभा में है. ऐसे में यह साफ है कि चंद्रपुर विधानसभा सीट में जीत का सेहरा उसी के सर सजेगा, जो ओबीसी वोटरों को साध लेगा.

Kasdol Assembly Seat Profile: बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा सीट का चुनावी गणित
Arang Assembly Seat Profile: रायपुर जिले के आरंग विधानसभा सीट का चुनावी गणित
Bindranawagarh Assembly Seat Profile: बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में क्या भाजपा लगा सकेगी जीत का चौका !

चंद्रपुर विधानसभा सीट के मुद्दे और समस्याएं:चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों को लेकर हमेशा हंगामे की स्थिति बनी रहती है. जो बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में महानदी पर बने बैराज के लिए किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भी कई सालों से नहीं मिला है. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में दो पावर प्लांट भी स्थापित हैं. लेकिन यहां से निकलने वाले राख ने पूरे क्षेत्र को प्रदूषित कर दिया है. खेतों, नदी, नालों में जगह जगह राख बिखरा हुआ रहता है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बेरोजगारी यहां की बड़ी समस्या है.

2018 चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा के नतीजे: 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा से युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया. उनके खिलाफ राम कुमार यादव कांग्रेस की टिकिट पर मैदान में उतरे थे. बसपा से गीतांजलि पटेल और एनसीपी से नोवेल वर्मा की पत्नी सुमन वर्मा मैदान में थीं. 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी लहर ने कांग्रेस के राम कुमार यादव को जीत दिलाई. 4 हजार से अधिक मतों से राम कुमार यादव ने बसपा के गीतांजलि पटेल को हरा दिया. कांग्रेस को कुल 51717 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बसपा को 47,299 वोट, भाजपा को 39,638 वोट और एनसीपी को 14,429 वोट मिला.

Last Updated : Nov 19, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details