राजनांदगांव :शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में कल रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दोनों घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई. पहला मामला शहर के संगम चौक तुलसीपुर का है,जहां 23 वर्षीय कलीम खान की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना शंकरपुर बस्ती की है.जहां 4 लोगों ने एक युवक की हत्या की है.Youth killed by stabbing in Rajnandgaon
पहला मामला :एडिशनल एसपी लखन पटले (Additional SP Lakhan Patel) ने बताया कि '' चौकी चिखली के अंतर्गत शंकरपुर बस्ती में घटना हुई. जिसमें दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें 4 लोगों ने विनय नाम के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसमें उसकी मृत्यु हो गई .इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. आरोपियों के नाम अनिमेश , आर्यन , दीपेश, निलेश हैं. हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.''