छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - chhattisgarh news

बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड मामले में दिनेश ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया है.

दिनेश ने खाया जहर

By

Published : Jul 17, 2019, 10:22 PM IST

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने जहर खा लिया. युवक ने पुलिस पर जबरन मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

दरअसल, शहर के बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड में लालबाग थाना पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. 3 दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. इसके बावजूद पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

मामले में पुलिस शहर के उन आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही है जिनसे किसी तरह का सुराग मिलने की गुंजाइश है. इसी कड़ी में पुलिस ने दिनेश माहेश्वरी को थाने बुलाया था. पूछताछ के बाद दिनेश को छोड़ दिया गया, लेकिन अचानक दिनेश ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया.

आईसीयू में एडमिट
जहर खाने के बाद दिनेश को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'जहर सेवन से उसे काफी नुकसान हुआ है. समय रहते उसका इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत खतरे के बाहर है.

दिनेश ने लगाए पुलिस पर आरोप
दिनेश का कहना है कि, 'लालबाग थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि शुभम नामदेव हत्याकांड से उसका दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद पुलिस लगातार हत्या करने का जुर्म कबूल करने का दबाव बना रही है. पुलिस थाने में 12 घंटे तक बैठाए रहती है और हथियारों का डर भी दिखाती है'. दिनेश ने आरोप लगाया है कि, 'अपराध कबूल नहीं करने पर पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दी जाती है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details