राजनांदगांव : शहर के किल्लापारा में रहने वाले युवराज आर्य श्रीवास्तव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.युवराज का चयन अंडर 19 नेशनल स्कूल गेम्स छत्तीसगढ़ टीम के लिए हुआ है. युवराज ने अपने जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. युवराज की इस उपलब्धि से पूरे परिवार समेत जिले में खुशी की लहर है.
इंडियन टीम से खेलना चाहते हैं युवराज : राजनांदगांव के किल्लापारा निवासी छत्तीसगढ़ की जर्सी में नेशनल स्कूल गेम्स टूनामेंट में क्रिक्रेट खेलते नजर आएंगे. युवराज आर्य के नेशनल स्कूल गेम्स छत्तीसागढ़ टीम के लिए चयनित होने पर खेल जगत सहित घर परिवार मे खुशी का माहौल बना हुआ है. भारतीय क्रिक्रेट टीम मे शामिल होकर अपना दमखम दिखाने की तमन्ना पाले युवराज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता सहित क्रिक्रेट कोच को दिया है.
नेशनल स्कूल गेम्स छत्तीसगढ़ की टीम में चयनित होने पर युवराज आर्य ने खुशी जाहिर की है और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है.युवराज ने कहा है कि वो बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन हैंं. इस खेल में ईमानदारी से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. आगे भी वह इससे बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.