राजनांदगांव:क्रेस्ट एंड स्टील पावर लिमिटेड कंपनी जोरा तराई के मजदूरों ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मजदूरों की मांग है कि उन्हें बकाया वेतन दिया जाए. इसके साथ ही श्रम कानूनों का कंपनी में पालन भी किया जाए ताकि मजदूरों के हितों की रक्षा हो सके. लंबे समय से कंपनी प्रबंधक अपनी मनमानी कर मजदूरों के हितों की अनदेखी कर रहा है.
कंपनी में कार्यरत मजदूरों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही बोनस और पीएफ की राशि भी उन्हें नहीं मिल रही है. जबकि श्रम कानूनों के तहत मजदूरों को समय पर वेतन और बोनस की राशि दी जानी चाहिए. लेकिन कंपनी प्रबंधक मजदूरों को सुविधाएं देने की दिशा में कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.