छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन राजनांदगांव में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखियां - पुलिस लाइन राजनांदगांव

राखी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन राजनांदगांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. रक्षाबंधन कार्यक्रम में आइटीबीपी के जवान और जिला पुलिस के जवान सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.

police line Rajnandgaon
राजनांदगांव पुलिस लाइन

By

Published : Aug 11, 2022, 6:05 PM IST

राजनांदगांव: आज शहर की पुलिस लाइन में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पुलिस क्वार्टर की महिलाओं ने पुलिस, आईटीबीपी और सीआईएफएस के जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा. जवानों के माथे पर कुमकुम तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर महिलाओं द्वारा कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा और राखी पर्व की बधाई दी.

राजनांदगांव पुलिस लाइन

सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बांधी राखी: रक्षाबंधन पर्व (rakshabandhan 2022) पर आज शहर की पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और पुलिस क्वाटर की महिलाओं के द्वारा जिला पुलिस बल आइटीबीपी और सीएफ के जवानों के कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाइयां खिलाई. कलाइयों में रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद जवानों ने अपनी बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसी तरीके से बहनों ने भी अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद राखी की बधाई और शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन

हर वर्ष मनाया जाता है यह त्यौहार: रक्षाबंधन के अवसर पर हर वर्ष भाजपा महिला मोर्चा, विभिन्न संगठनों और पुलिस क्वार्टर की महिलाओं द्वारा पुलिस के अधिकारीयों जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी जाती है. इस वर्ष भी महिलाओं ने बड़ी संख्या में राजनंदगांव पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस के जवानों की कलाइयों पर राखी बांध उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी.


रक्षाबंधन की इस पावन पर्व पर उन पुलिस जवानों अधिकारियों को महिलाओं द्वारा राखी बांधी गई, जो अपने परिवार अपनी परवाह ना कर साल के 365 दिन लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. इन त्यौहारों पर भी हमारे जवान अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों व अधिकारियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाकर रक्षा के पर्व रक्षाबंधन की बधाई शुभकामनाएं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details