राजनांदगांव: जिले में सोमनी से लगे सांकरा गांव में एक 40 साल की महिला ने आत्मदाह कर लिया. सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतिका के परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल मृतिका के खुदकुशी करने का कारण का पता नहीं लग पाया है.
पुलिस ने बताया कि मृतिका का पति कोंडागांव में पदस्थ है. वहीं ससुर पूर्व जनपद सदस्य है. मृतिका के दो बच्चे भी हैं. बताया रहा है कि कुछ महीनों से मृतिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण देवादा स्थित अस्पताल में उसका मनारोग का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है इसी बीमारी की वजह से मृतिका ने खुदकुशी की होगी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सोमनी थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला सुसाइड ही लग रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक कुछ कहना ठीक नहीं है. परिजनों से पूछताछ की गई है. रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होगा.