छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon Baiga Tantrik arrested in rape case: राजनांदगांव में झाड़ फूंक के बहाने महिला से रेप, आरोपी बैगा तांत्रिक गिरफ्तार - छुरिया थाना के टीआई रामअवतार ध्रुव

राजनांदगांव में एक महिला से झाड़ फूंक के बहाने रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने बीमारी का इलाज कराने के लिए आरोपी बैगा के पास आई थी. तभी आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया.Rajnandgaon latest news

Woman raped in Rajnandgaon
राजनांदगांव में झाड़ फूंक के बहाने महिला से रेप

By

Published : Jan 25, 2023, 4:16 PM IST

राजनांदगांव: पूरी घटना राजनांदगांव के छुरिया इलाके की है. यहां 28 साल की महिला से रेप की वारदात हुई. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने गई थी. तभी उसने झाड़ फूंक शुरू किया और उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता का आरोप है कि बैगा ने उसे धमकी भी दी.

आरोपी बैगा तांत्रिक गिरफ्तार: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. छुरिया थाना के टीआई रामअवतार ध्रुव ने बताया कि पूरी घटना 22 जनवरी की है जब पीड़ित महिला स्वयं का इलाज कराने आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी के घर भोलापुर गई थी. तभी आरोपी ने पीड़िता को गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देकर जबरदस्ती महिला के साथ दुष्कर्म किया.

बीमारी का इलाज कराने आई थी महिला: महिला कुछ समय से बीमार चल रही थी. उसी का इलाज कराने वह बैगा के पास आई थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी बैगा ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने अपने पति के साथ थाने आकर पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की. आरोपी बैगा को मंगलवार 24 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

बीते दो साल से बैगा के पास महिला करा रही थी इलाज: महिला बीते 2 सालों से आरोपी बैगा के पास शारीरिक समस्या को लेकर झाड़-फूंक कराने जाती थी. वहीं इसी का फायदा उठाकर आरोपी बैगा ने महिला को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंच कर पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Rajnandgaon Crime News: पिस्टल दिखाकर सिविल इंजीनियर से लूटपाट की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

लगातार तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ रहे लोग: आज के आधुनिक युग में भी लोग तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को इन दकियानूसी सोच से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है. ताकि इस तरह की समस्या से वह बाहर आ सकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details