राजनांदगांव:शहर के हलवाई लाइन स्थित ज्वेलरी शाॅप से 1 जुलाई को दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई थी. महिला आरोपी ने आभूषण खरीदने के बहाने दुकानदार के साथ धोखाधड़ी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद चोरी करने वाली महिला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को भिलाई से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
Stealing From Jewelry Shop: खरीदने के बहाने दिनहदाड़े ज्वेलरी लेकर फुर्र हुई थी महिला, भिलाई से ऐसे हुई गिरफ्तार - खरीदने के बहाने
Stealing From Jewelry Shop राजनांदगांव के एक ज्वेलरी शाॅप से 1 जुलाई को गहनों की चोरी हो गई. एक महिला खरीदने के बहाने दिनदहाड़े ज्वेलरी लेकर भाग निकली. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया है.
आरोपी महिला ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम:पीड़ितराधिका सोनी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजनांदगांव शहर के हलवाई लाइन में उनकी ज्वेलरी शाॅप है. 1 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात महिला आभूषण खरीदने के बहाने धोखाधड़ी कर सोने की नाक की फुल्ली और बच्चों का चांदी का कड़ा चोरी कर स्कूटी से फरार हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव के दिशा निर्देश में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही थी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर आरोपी महिला को दुर्ग भिलाई की ओर जाते देखा गया. इसके बाद पुलिस टीम भिलाई पहुंची और खुर्सीपार के पास घेराबंदी कर आरोपी अकुला मीना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के 31 हजार के आभूषण और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है.
आरोपी महिला को भेजा गया जेल:सोने चांदी के जेवरात लेने का बहाना बनाकर आरोपी महिला लगभग 31 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर स्कूटी से फरार हो गई थी. पुलिस ने दुर्ग से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. शातिराना तरीके से महिला ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली. पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.