छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 : डोगरगांव में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक, नींद में प्रशासन

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इतना ही स्थानीय प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

violation of Social Distancing
नो सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Jun 15, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:31 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लेकिन लॉकडाउन में ढील के बाद क्षेत्र में लोग मास्क और सामाजिक दूरी को लगभग भूलकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. शाम होते ही शहर में बड़ी संख्या में लोग ईवनिंग और सुबह मार्निंग वॉक में निकल रहे हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है. वहीं इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

बता दें कि जब वायरस का संक्रमण इस क्षेत्र में नहीं था, तब बेहद कड़ाई से कानून व्यवस्था का पालन करवाया गया और लोगों पर लाठी-डंडे तक बरसे. लेकिन अब यह संक्रमण लोगों में तेजी से फैलना शुरू हो रहा है, तब सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से खत्म हो गया है. प्रशासनिक ढिलाई का एक कारण शराब बिक्री को भी बताया जा रहा है.

बाजार में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि बीते शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर नहीं निकलने पर पूरी तरह से मनाही थी. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही जारी थी. वर्तमान में ज्यादातर लोगों के चेहरों में न तो मास्क नजर आता है और ना ही दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था. इधर खाद्य पदार्थ के होटल और ठेले खुल गए हैं, वहां भी तय सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. यहां तक सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे सब्जी बाजार, किराना दुकान, खाद बीज दुकान आदि में लोगों ने सामाजिक दूरी पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन से टमाटर किसान बेहाल, फसल किया मवेशियों के हवाले

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

इस संबंध में जानकारी लेने नगर पंचायत के सीएमओ अनुभव सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जिससे नगर की जनता को नगर पंचायत के कार्यों की कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details