राजनांदगांव: कोरोना लॉकडाउन की वजह से बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके लिए राज्य शासन ने बच्चों के घर पहुंचकर राशन वितरण करने का फैसला लिया है, लेकिन शहरी क्षेत्र के स्कूलों में लॉकडाउन का पालन नहीं करने की शिकायत सामने आयी है.
लॉकडाउन का उल्लंघन: मिड डे मील बांटने के लिए बच्चों को बुलाया स्कूल - लॉकडाउन का उल्लंघन
राजनांदगांव के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. मिड डे मील बांटने के लिए सामूहिक रूप से बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है.
मध्यान भोजन बांटने बच्चों को बुलाया गया स्कूल
शहरी क्षेत्र के स्कूलों में राशन बांटने के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया था. हालांकि, विरोध के बाद शिक्षकों ने बच्चों को वापस भेज दिया और बच्चों के घर जाकर राशन वितरित किया.
इस मामले में डीईओ हेमंत उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में बच्चों को स्कूल में बुलाना गलत है. साथ ही शिकायत मिलने पर संबंधित संस्था के साथ-साथ बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 2:46 PM IST