छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: चिटफंड कंपनियों से परेशान ग्रामीणों ने लगाई एसपी से गुहार

राजनांदगांव के पीआईसीएल मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी नाम की चिटफंड कंपनी में पैसे लगाने वाले लोग अब शासन-प्रशासन से रुपये लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों ने चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

villagers-plead-sp-to-return-deposited-money-in-chit-fund-companies-of-rajnandgaon
चिटफंड कंपनियों में जमा की गई पूंजी लौटाने ग्रामीणों ने लगाई एसपी से गुहार

By

Published : Jan 2, 2021, 1:54 PM IST

राजनांदगांव: चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई लुटा चुके लोग अब शासन-प्रशासन से रुपये लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों ने चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

चिटफंड कंपनियों से परेशान ग्रामीणों ने लगाई एसपी से गुहार

पीआईसीएल मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में साल 2014 से 2017 तक हजारों लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई दोगुना होने की लालच में इन्वेस्ट की थी. वहीं 200 से अधिक एजेंटों ने इस कंपनी के झांसे में आकर अन्य लोगों को भी इसमें पैसे लगाने के लिए प्रेरित किया. लोगों के मुताबिक, लगभग 1 साल तक सब कुछ ठीक रहा, इसके बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर भी निवेशकों को उनके रुपए नहीं मिल रहे थे. इसके बाद साल 2017 में कंपनी अपना कारोबार समेटकर फरार हो गई.

चिटफंड कंपनी के निवेशकों का धरना प्रदर्शन, कहा- कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई, नहीं तो घेरेंगे सीएम हाउस

2000 लोग 4 करोड़ से अधिक रुपए गंवा चुके हैं

इसे लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के एजेंट और निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस कंपनी की जमीन कुर्क कर निवेशकों को रुपये लौटाने का आग्रह किया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस कंपनी में पैसा लगाकर अब तक 2000 लोग 4 करोड़ से अधिक रुपए गंवा चुके हैं. अब इन लोगों को शासन-प्रशासन से अपने रुपये वापस दिलाने की आस है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details