राजनंदगांव: पांच साल पहले हुआ सड़क का चौड़ीकरण, पीड़ितों को अब मिलेगा मुआवजा - खैरागढ़ में सड़क चौड़ीकरण
खैरागढ़ में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हुए परिवारों को शासन ने मुआवजा राशि देने का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत प्रभावित परिवारों को 4 करोड़ 94 लाख रूपए का मुआवजा बांटा जाना है. कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों को वितरण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
राजनांदगांव: खैरागढ़ में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हुए परिवारों के लिए राहत भरी खबर है. शासन ने उन परिवारों के लिए मुआवजे की राशि का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत प्रभावित परिवारों को 4 करोड़ 94 लाख रूपए का मुआवजा बांटा जाना है. यह राशि जिला प्रशासन के खाते में डाल दी गई है. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अपने खैरागढ़ प्रवास दौरान इसकी जानकारी दी है. वही नगर पालिका के अधिकारियों को वितरण की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि पांच साल पहले शहर के भीतर सड़क चौड़ीकरण के तहत पुराना स्टैंड तुरकारीपारा, इतवारी बाजार, किलापारा इलाकों में लगभग 98 मकानों ,दुकानों और प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया था. जिसके मुआवजे के लिए पीड़ित परिवारों की ओर से पिछले पांच साल से प्रयास किया जा रहा था.
मुआवजे के लिए भटक रहे थे हितग्राही
सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद भी प्रभावितों को मुआवजे के लिए पांच साल तक भटक रहे थे. चौड़ीकरण की वजह से तोड़फोड़ के दौरान कुछ परिवारों के दुकान और मकान चपेट में आ गए थे. वहीं चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद प्रशासन भी शांत हो गया था और हितग्राहियों को मुआवजे के लिए भटकना पड़ रहा था. जिसे लेकर पीड़ितों ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.
जनप्रतिनिधि भी प्रभावितों में शामिल
सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित हुए लोगों में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष मीरा चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आम लोग भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके में किलापारा का मुख्य मोड़ शामिल है. यहां दोनों तरफ दो दर्जन दुकान और मकान चौड़ीकरण के चपेट में आए थे. पुराना स्टैंड में विधायक देवव्रत सिंह का काम्पलेक्स, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का पेट्रोल पंप, पालिकाध्यक्ष मीरा चोपड़ा और उनके परिवार की दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुआ था.