राजनांदगांव: सूदखोर के चंगुल में फंसकर युवक ने अपने सपनों का आशियाना खो दिया. ब्याज में रकम उधार देने वाले शख्स विनय सैमुअल से पीड़ित साजिद खान के परिवार को इस कदर भारी पड़ी कि आज पूरा परिवार सड़क पर आकर आत्महत्या करने मजबूर हो गया है.
घर बनाना चाहता था साजिद
हालांकि पीड़ित साजिद खान ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले की जांच शुरू नहीं की है. मामला लेबर कॉलोनी का है जहां रहने वाले साजिद खान खान अपने लिए आशियाना बनाना चाहते थे. इस बीच उनकी पहचान विनय सैमुअल नाम के शख्स से हुई.
बाउंस होने लगी किश्त
साजिद ने जैसे ही विनय को अपने आशियाने का सपना बताया, उसने झट से उसे बैंक से होम लोन दिलाने का झांसा देते हुए, बैंक की सारी फॉर्मेलिटी करवा कर लोन भी करवा दिया. अब साजिद का सपना पूरा होने लगा था, उसका घर बन कर तैयार हो गया. इस बीच लगातार वह बैंक की किस्तें भी जमा करता रहा, लेकिन जब उसने विनय सैमुअल के जरिए किस्त जमा करना शुरू किया तब से बैंक की किस्तें बाउंस होने लगी.
किश्त चुकाना का दिया झांसा
इस बीच बैंक ने साजिद खान को नोटिस जारी हुआ, इसके बाद जैसे ही साजिद को नोटिस मिला उसने विनय से संपर्क कर इस मामले की सच्चाई जाननी चाही तो, उसने साजिद को फिर से अपने झांसे में लेते हुए बैंक की रकम एक साथ चुकता कर देने का झांसा देते हुए, बकाया रकम देने का झांसा दिया और उसने ठीक वैसे ही किया अब साजिद को विश्वास हो चला था कि, विनय उसका सबसे बड़ा हमदर्द है.
15 लाख का लोन चुकाया
साजिद का विश्वास जीतने के लिए विनय ने 15 लाख रुपए उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, ताकि वो बैंक का लोन चुका सके. विनय की ओर से दी गई रकम से साजिद ने अपना बैंक लोन क्लियर कर दिया. अब विनय ने जो रकम साजिद को बतौर लोन चुकाने के लिए दिया, उसकी किस्त वह तय कर ब्याज सहित हर महीने लेने लगा.