छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमदर्द बनकर दिलाया लोन, फिर एकमुश्त चुकाई पूरी किस्त और हड़प लिया मकान - किश्ते बाउंस

पहले लोन दिलाने में की मदद, फिर हड़प ली किश्तें और बैंक का नोटिस आने पर चुका दी पूरी किश्त और झांसे में लेकर हड़प लिया मकान.

साजिद खान

By

Published : Jul 19, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:44 PM IST

राजनांदगांव: सूदखोर के चंगुल में फंसकर युवक ने अपने सपनों का आशियाना खो दिया. ब्याज में रकम उधार देने वाले शख्स विनय सैमुअल से पीड़ित साजिद खान के परिवार को इस कदर भारी पड़ी कि आज पूरा परिवार सड़क पर आकर आत्महत्या करने मजबूर हो गया है.

लोन के नाम पर हड़पा मकान

घर बनाना चाहता था साजिद
हालांकि पीड़ित साजिद खान ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले की जांच शुरू नहीं की है. मामला लेबर कॉलोनी का है जहां रहने वाले साजिद खान खान अपने लिए आशियाना बनाना चाहते थे. इस बीच उनकी पहचान विनय सैमुअल नाम के शख्स से हुई.

बाउंस होने लगी किश्त
साजिद ने जैसे ही विनय को अपने आशियाने का सपना बताया, उसने झट से उसे बैंक से होम लोन दिलाने का झांसा देते हुए, बैंक की सारी फॉर्मेलिटी करवा कर लोन भी करवा दिया. अब साजिद का सपना पूरा होने लगा था, उसका घर बन कर तैयार हो गया. इस बीच लगातार वह बैंक की किस्तें भी जमा करता रहा, लेकिन जब उसने विनय सैमुअल के जरिए किस्त जमा करना शुरू किया तब से बैंक की किस्तें बाउंस होने लगी.

किश्त चुकाना का दिया झांसा
इस बीच बैंक ने साजिद खान को नोटिस जारी हुआ, इसके बाद जैसे ही साजिद को नोटिस मिला उसने विनय से संपर्क कर इस मामले की सच्चाई जाननी चाही तो, उसने साजिद को फिर से अपने झांसे में लेते हुए बैंक की रकम एक साथ चुकता कर देने का झांसा देते हुए, बकाया रकम देने का झांसा दिया और उसने ठीक वैसे ही किया अब साजिद को विश्वास हो चला था कि, विनय उसका सबसे बड़ा हमदर्द है.

15 लाख का लोन चुकाया
साजिद का विश्वास जीतने के लिए विनय ने 15 लाख रुपए उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, ताकि वो बैंक का लोन चुका सके. विनय की ओर से दी गई रकम से साजिद ने अपना बैंक लोन क्लियर कर दिया. अब विनय ने जो रकम साजिद को बतौर लोन चुकाने के लिए दिया, उसकी किस्त वह तय कर ब्याज सहित हर महीने लेने लगा.

कब्जा जमाने बहन को किराए पर रखा
साजिद खान के मकान के ऊपरी हिस्से में विनय ने अपनी बहन को किराए में मकान दिलाया. साजिद को झांसे में लेते हुए उसने कहा कि 'उनकी बहन उनके यहां किराए में रहेगी विनय की हमदर्दी को देखते हुए साजिद ने उसकी बहन को मकान के ऊपरी हिस्से में किराए पर रख लिया कुछ महीने किराया देने के बाद किराए की रकम भी किश्त के रूप में जमा होने की बात कही.

धोखे से करा ली रजिस्ट्री
इस बीच विनय ने साजिद खान के मकान के लोन चुकाने के एवज में जो रकम दी थी उसके लिए इकरारनामा के नाम से साजिद खान को राजी किया और इस बीच उसे धोखे से रजिस्ट्री करवा ली और अब वह स्वयं मकान का मालिक बन बैठा है.

कोतवाली पुलिस से की शिकायत
साजिद खान ने इस मामले में कोतवाली पुलिस सहित एसपी कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन मामले में अब तक के पुलिस ने जांच शुरू नहीं की है. वहीं पुलिस इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है इस बात की जानकारी मीडिया को भी नहीं दे रही है, जिससे मामला पूरी तरीके से संदिग्ध लग रहा है.

दस्तावेजी जांच और बयान से खुलेगा मामला
इस मामले में अगर पुलिस सख्ती बरते तो बड़ा खुलासा हो सकता है. साजिद खान ने जिस सूदखोर पर घर हड़पने का आरोप लगाया है उससे पूछताछ करने और दस्तावेजों की गंभीरता से जांच करने पर पुलिस को कई तथ्य मिल सकते हैं, जो इस मामले में पीड़ित को राहत देने वाले हो सकते हैं.

आत्महत्या की दी चेतावनी
इस मामले में साजिद खान ने पुलिस में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने को लेकर खासा दुखी है और वह अब परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी भी प्रशासन को दे रहा है. साजिद खान का कहना है कि 'अगर उन्हें उनका घर नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्महत्या करने पर मजबूर होगा.

Last Updated : Jul 19, 2019, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details