राजनांदगांव: प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन हत्या जैसे जघन्य मामले विभिन्न जिलों से सामने आ रहे हैं. डोंगरगांव के ग्राम कोहका में बस्ती के पास मुख्य मार्ग पर बने पुल के नीचे प्रेमलाल मेश्राम का शव पुलिया के नीचे संदिग्ध हालत में मिला है. पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रेमलाल सुबह 11 बजे घर से डोंगरगांव जाने की बात कहकर अपनी मोपेड से निकला था. उसके भाई की मानें तो वह डोंगरगांव जाने से पहले खेत में पंप चालू करने भी गया था. दोपहर करीब 4 बजे उसके पुल के नीचे गिरे पड़े मिलने की सूचना मिली थी. वहीं उसकी गाड़ी पुल के ऊपर ही खड़ी थी. मृतक के परिवार में पत्नी और 3 बेटियां हैं.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की बात कही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम भी रवाना कर दी है. घटनास्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच संघर्ष के सबूत मिले हैं. आरोपियों ने प्रेमलाल को पुल से नीचे भी फेंका और जान से मारने के इरादे से दो अलग-अलग भारी पत्थरों से मृतक के सिर पर हमला किए जाने के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के सामान सहित हत्या में इस्तेमाल पत्थर और वहां मिले चप्पलों को संदिग्ध आरोपी का मानकर जब्त किया है.