छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: महाराष्ट्र से आए दो मजदूर पॉजिटिव, जिले में कुल 11 केस

राजनांदगांव में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. 24 घंटे में 2 नए मरीज पाए गए हैं. ऐसे में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

Corona patients confirmed
कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : May 23, 2020, 10:49 AM IST

राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत सागर में दो पॉजिटिव मिले हैं. बता दें मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. दिगर राज्यों से लौटे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. पॉजिटिव पाए गए मरीज मजदूर हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस दौरान जांच में उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि CMHO मिथिलेश चौधरी ने की है.

कोरोना मरीजों की पुष्टि

बता दें कि जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. दोनों ही मजदूरों को कोविड-19 हॉस्पिटल इलाज के लिए शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि दोनों ही प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से आए हुए थे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन में भी थे. इनके सैंपल लिए गए थे. इसके बाद जांच के दौरान मजदूरों के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है.

पढ़ें:फिर बढ़ी कोरबा में मरीजों की संख्या, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

जिले में अब एक दर्जन मरीज पॉजिटिव
बता दें पहले 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसके बाद गुरुवार को चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 2 मजदूरों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव मिली है. इसके पहले भी 1 पॉजिटिव मरीज मिला था जो की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गया था. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details