राजनांदगांव: शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अब जनप्रतिनिधियों ने भी इस आपदा के समय मदद की पेशकश की है. जिले के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिए जाने की घोषणा की है. खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है. दोनों ही विधायकों का कहना है कि 'आपदा के इस समय में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. ऐसी स्थिति में वे जिले के लोगों के साथ हैं'.
बता दें कि 'लगातार राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के संकेत मिल रहे हैं. शहर के भरका पारा में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद कई तरह की लापरवाही का खुलासा हुआ है. इससे शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने को लेकर के स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. ऐसी स्थिति में जिले के दो विधायक ने इस मामले को देखते हुए अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने का फैसला लिया है.