राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब राजनांदगांव में भी कोविड 19 के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों ही संदिग्ध मरीजों को शहर के पास स्थित सरकारी क्वॉरेंटाइन होम एकलव्य विद्यालय में रखा है. इन दोनों संदिग्ध मरीजों का संबंध निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज से है. दोनों वहां हिस्सा लेकर वापस लौटे थे और अपने घरों में छिपकर रह रहे थे.
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेज दिए हैं. कोरबा में मरकज का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. लगातार मरकज से कनेक्शन रखने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों को ट्रेस करने के बाद गोपालपुर पहुंची थी, जहां उन्हें टीम ने क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए भेजा है. गोपालपुर गांव में दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.