छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के दो संदिग्धों का सैंपल भेजा गया AIIMS - एम्स रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब राजनांदगांव जिले में भी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिले हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनका सैंपल रायपुर AIIMS भेजा गया है.

corona suspicious found in rajnandgaon
2 कोरोना संदिग्ध मरीज मिला

By

Published : Apr 10, 2020, 8:22 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब राजनांदगांव में भी कोविड 19 के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों ही संदिग्ध मरीजों को शहर के पास स्थित सरकारी क्वॉरेंटाइन होम एकलव्य विद्यालय में रखा है. इन दोनों संदिग्ध मरीजों का संबंध निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज से है. दोनों वहां हिस्सा लेकर वापस लौटे थे और अपने घरों में छिपकर रह रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेज दिए हैं. कोरबा में मरकज का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. लगातार मरकज से कनेक्शन रखने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों को ट्रेस करने के बाद गोपालपुर पहुंची थी, जहां उन्हें टीम ने क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए भेजा है. गोपालपुर गांव में दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

तबलीगी जमात के लोग बड़ी सख्या में कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि कुछ दिन पहले निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इससे पूरा देश हिल गया है. वहीं राजनांदगांव से भी कुछ लोगों के मरकज में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी. इससे पहले जनता कॉलोनी से दो लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.

होम आइसोलेशन पर हैं 89 लोग

फिलहाल जिले में 89 लोग होम आइसोलेशन में हैं. क्वॉरेंटाइन में रखे गए सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. अब गोपालपुर में फिर दो संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन्हें एहतियातन क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. CHMO डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि दो लोगों को गोपालपुर से लाया गया है. ये लोग निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों के संपर्क में रहे हैं. इनका सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details