छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, लापरवाह थाना प्रभारियों को किया गया रायपुर अटैच

ETV भारत ने 12 अप्रैल को राज्य की सीमा को पार कर लोगों के पहुंचने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर को डीजीपी ने गंभीरता से लिया और इस लापरवाही पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है. दो निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से राजधानी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.

दो थाना प्रभारियों को किया गया रायपुर अटैच
दो थाना प्रभारियों को किया गया रायपुर अटैच

By

Published : Apr 13, 2020, 12:07 AM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ETV भारत ने 12 अप्रैल को राज्य की सीमा को पार कर लोगों के पहुंचने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर को डीजीपी ने गंभीरता से लिया और इस लापरवाही पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की.

आदेश की कॉपी

छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र बार्डर से लगे बागनदी और मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों सीमा से लगे गातापार थाना के निरीक्षकों पर कार्रवाई की गई. दो निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से राजधानी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. खबर में यह बताया गया था कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाओं को सील किया गया है. बार्डर सील होने के बाद भी यहां से दूसरे राज्य के लोग पहुंच रहे हैं. यानी बार्डर पर पुलिस सख्ती से जांच नहीं कर रही है.

राजधानी से जारी हुआ आदेश

बागनदी थाना प्रभारी केसरी साहू और गातापार टीआई लक्ष्मण केवट को रायपुर पीएचक्यू अटैच किया गया है. यह कार्रवाई सीधे राजधानी रायपुर से हुई है. शायद यही वजह है कि जिले के पुलिस अधिकारियों को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है. मामले पर एएसपी जीएन बघेल ने बताया कि, 'कार्रवाई की जानकारी मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details