राजनांदगांव: मध्य प्रदेश के बालाघाट के रहने वाले एक बच्चा और अपनी बहन के साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंच गए थे. जहां चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिस की टीम ने दोनों से पूछताछ के बाद दोनों को उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे चेकपोस्ट से होते हुए राजनांदगांव की ओर जा रहे थे, जहां दोनों से दस्तावेज मांगे गए, जिसके बाद दोनों ने अपने पास कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस दोनों के थाने ले आई. जहां पूछताछ में दोनों ने खुद को मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला बताया.
थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर ने इसपर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इसके बाद दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया. बाद में उनके परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी गई.