राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ी वेशभूषा और संस्कृति से दूर होते लोगों को छत्तीसगढ़िया परिवेश अपनाने के लिए प्रेरित करने भिलाई की शांता छत्तीसगढ़िया इन दिनों प्रदेश के भ्रमण पर निकली हैं. वे लोगों के बीच जाकर छत्तीसगढ़ी परिधान को अपनाने की अपील कर रही हैं.
छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी भिलाई की शांता शर्मा इन दिनों छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकली हैं. वो अकेली ही विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी संस्कृति के गहनों से महिलाओं को परिचित करावा रही हैं. शांता शर्मा ने स्वयं को शांता छत्तीसगढ़िया का नाम दे दिया है और प्रदेश के कई जिलों के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र तक पहुंचकर छत्तीसगढ़ी गहनों के बारे में लोगों को बता रही हैं.
कई रोगों में है ये गहने लाभदायक
शांता छत्तीसगढ़िया का कहना है कि, प्राचीन काल से ही यह सारे गहने देवी-देवता भी पहनते थे, जिसका वैज्ञानिक कारण है. शांता छत्तीसगढ़िया ने बताया कि कौन सा गहना किस बीमारी को ठीक करने में लाभदायक है.
- मुंदरी यानि अंगूठी हिस्ट्रीरीया रोग से मुक्ति दिलाता है.
- वहीं करधन पेट को बाहर नहीं होने देता और कमर को झुकने नहीं देता है.
- बिछीया से हरमोनिकल समस्या दूर होती है.
- नागमोरी पहनने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर रहता है.
- वहीं पैर में चुटकी पहनने से जमीन के भीतर की चुंबकीय शक्ति से संपर्क होता है. जिससे कई सारी बीमारियां दूर हो जाती है.