राजनांदगांव:डोंगरगांव क्षेत्र के बगदई, सुखरी और मटिया गांव को अब कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. इसके लिए कलेक्टर ने बीते शनिवार को आदेश जारी किया था. परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के तहत कोरोना वायरस के फैलाव और रोकथाम को देखते हुए सुखरी, बगदई और मटिया गांव को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिया गया था.
तीनों क्षेत्र से एक-एक ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो वर्तमान में डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने के कारण तीनों क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. बता दें, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के कारण प्राइमरी कांटेक्ट और अन्य सभी बिन्दुओं के साथ कोरोना संक्रमण की जांच संबंधित विभाग की ओर से किया गया था. वहीं कंटेनमेंट जोन के कारण इन गांवों में बाहरी आवाजाही प्रतिबंधित था. हालांकि गांव को कंटेनमेट जोन से मुक्त किए जाने के बाद क्षेत्र की गतिविधियां सामान्य होने की संभावना है.
डोंगरगांव अब तक सामने आ चुके हैं 4 पॉजिटिव केस