छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मामूली विवाद में फायरिंग कर 2 लोगों को किया था घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार - firing in rajnandgaon

चौखड़िया पारा में मामूली विवाद की वजह से तीन युवकों ने फायरिंग कर 2 लोगों को घायल कर दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल देसी कट्टा मिला हैं, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

rajnandgaon crime news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2020, 9:05 PM IST

राजनांदगांव: शहर के चौखड़िया पारा में मामूली विवाद की वजह से तीन युवकों ने फायरिंग कर 2 लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार

वहीं बसंतपुर पुलिस ने गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों से पुछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आरोपी पुर्व में कोतवाली थाना में दर्ज लूट की एक घटना में शामिल हैं.

घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार

चौखड़िया पारा के रहने वाले बसंत सिन्हा, रोहित सिन्हा और गणेश सिन्हा ने मामूली विवाद की वजह से वार्ड में ही रहने वाले विजय साहू और लल्लू पांडे पर अचानक गोली चला दी. पूरा मामला कुछ साल पहले लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर में आए खर्च को लेकर के हुआ.

आरोपी

पहले भी एक घटना को दे चुके हैं अंजाम

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बसंत सिन्हा के घर की खिड़की के कांच तोड़ने को लेकर के यह विवाद हुआ है, जबकि जिन लोगों पर गोली चलाई गई है. वह भी इनके ही दोस्त हैं और पूर्व में लूट की एक घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसके बाद आरोपियों के साथ लगातार उनकी नोकझोंक हो रही थी इसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है.

आरोपी

घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल विजय साहू और लल्लू पांडे के सीने पर गोली लगी थी. इनमें विजय साहू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है.

देसी कट्टा किया बरामद
आरोपियों ने देशी कट्टे से गोली चलाई थी घटना के बाद आरोपियों ने हथियार को एक नाली में फेंक दिया था. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने जब इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियार को फेंक दिया गया है. जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है. पुलिस हथियार को कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details