छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 3 आरोपी हुए अरेस्ट - three accused arrested in rajnandgaon

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने इसके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दी भेज दिया है.

सामूहिक दुष्कर्म
सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Aug 20, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:31 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के गातापार थाना (Gatapar Police Station) क्षेत्र में बीती रात घर लौट रही एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape of Minor Girl) का मामला सामने आया है. मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की अपने नाबालिग प्रेमी के बुलाने पर बीती रात लगभग 1 बजे उससे मिलने पहुंची थी, जहां उसके प्रेमी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और रात में ही उसे अकेला छोड़ कर वहां से भाग गया. लगभग 3 बजे जब वह घर लौट रही थी, तब मोटरसाइकिल पर तीन युवकों ने उसे अगवा कर जंगल के भीतर ले गए. जहां उन्होंने नाबालिग का मुंह दबाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दी ऐसी मौत कि...

राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम (Additional Police Pragya Meshram) ने कहा कि नाबालिग जब अपने घर लौट रही थी. तब तीनों युवक उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे.

उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश वर्मा, राजेश वर्मा और कौशल पटेल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान पीड़िता से कराई और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details