राजनांदगांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कमलेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कमलेश सूर्यवंशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग के करते हुए कहा है कि, माखन यादव उन्हें जान से मारना चाहते हैं. मामले में कमलेश सूर्यवंशी ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो टेप भी सौंपा है. जिसमें जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है.
भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी एसपी से की मामले की शिकायत
बताया जा रहा है कि, 18 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान वाले दिन दिग्विजय कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी और कांग्रेस नेता माखन यादव के बीच मतदाताओं को रिक्से से पोलिंग बूथ तक लेकर जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद मंगलवार को कमलेश सूर्यवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग और जिले के एसपी से की गई है.
मतदान के दिन हुआ था विवाद
कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि, वे 18 अप्रैल को मतदान वाले दिन अपने संगठन के लिए काम कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस नेता माखन यादव लगातार मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए बैनर पोस्टर लगे वाहन का प्रयोग कर रहे थे. इसपर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो घटना के दूसरे दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी शिकायत कमलेश ने जिले के एसपी और नगर अधीक्षक से की है, हालांकि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. कमलेश ने बताया कि, 19 अप्रैल को माखन यादव ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर उठी उंगली
भाजयुमो नेता कमलेश ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा पर भी आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कमलेश ने कहा कि, वे भाजपा के एक संगठन में काम करते हैं और इस घटना से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि, उनके साथ उनके परिवार के लोग भी डरे हुए हैं, ऐसे में पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.