छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कुत्तों के हमले में नीलगाय की मौत, जांच में पहुंची वन विभाग की टीम

जिले के वन परिक्षेत्र बागनदी के जोब सर्किल (job circle) के ग्राम बिजेपार में नीलगाय मृत अवस्था में पड़ी मिली. ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department) को इसकी सूचना दी. विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मृत नीलगाय की डाक्टरी परीक्षण किया गया.

Nilgai died in Rajnandgaon
राजनांदगांव में नीलगाय की मौत

By

Published : Nov 11, 2021, 4:54 PM IST

राजनांदगांवः जिले के वन परिक्षेत्र बागनदी (Forest Range Bagnadi) के जोब सर्किल के ग्राम बिजेपार में नीलगाय मृत अवस्था में पड़ी मिली. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मृत नीलगाय की डाक्टरी परीक्षण किया गया. बिजेपार घोर जंगल क्षेत्र है.

अक्सर जंगली जानवर (wild animals) गांव की ओर जा जाते है. नीलगाय भी जंगल से भटकते हुए गांव के तरफ पहुंच गई. जिसे कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला. नीलगाय को कुत्तों ने बहुत दौड़ाया है. गांव के तालाब में जान बचाने बहुत देर तक तैरती रही.

कवर्धा हिंसा मामलाः न्यायिक जांच को लेकर कोर्ट जाएगी भाजपा

जान बचाने पहुंच गई थी गांव की बस्ती

जब दम फुलने लगा तो तालाब से निकल कर बस्‍ती की ओर आई. लोगों को देखकर दहशत में आ गई और जमीन पर गिर गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details