छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: आंधी तूफान में मचायी तबाही, रातभर गांव में रहा ब्लैक आउट

बुधवार को आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने से रास्तों पर पेड़ गिर गए हैं. वहीं वनांचल क्षेत्र के कुछ गांव में रातभर ब्लैक आउट की स्थिति रही, इससे सरकारी भवनाें को भी नुकसान हुआ है.

Trees fell in the path due to storm
आंधी तूफान से रास्तों में गिरे पेड़

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:खैरागढ़ क्षेत्र में बुधवार रात को आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. तेज अंधड़ से कई पेड़ जमीन पर गिर गए. जिससे बिजली कनेक्शन को भी नुकसान पहुंचा है. झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.

आंधी-तूफान की वजह से वनांचल क्षेत्र के कुछ गांव में रातभर ब्लैक आउट हो गया. आंधी-तूफान के साथ ही क्षेत्र में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश भी देखने को मिली. बारिश के साथ इलाके में ओले भी पड़े.

जंगलों में भी गिरे पेड़

तेज आंधी का असर अन्य चीजों पर भी पड़ा है. तेज आंधी के कारण कई पेड़ जमीन पर गिर गए हैं, इससे सरकारी भवनाें को भी नुकसान हुआ है. जिसमें साल्हेवारा के वनपरिक्षेत्र कार्यालय, पंचायत भवन और पोस्ट आफिस के आसपास बहुत से पेड़ गिरे हैं.

पेड़ गिरने से डरे हुए हैं कर्मचारी

वन विभाग के रेंज ऑफिस से लगे पंचायत भवन में पेड़ गिरने वजह से कर्मचारी दहशत में आ गए थे. पंचायत भवन पक्का बना हुआ है, जबकि रेंज ऑफिस खपरैल है. यही वजह है कि, कर्मचारी दहशत में आ गए थे कि कहीं कार्यालय का छत उनपर न गिर जाए.

तापमान में गिरावट की संभावना

प्रदेश में प्री-मानसून चल रहा है. वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में मुसलाधार बारिश हो रही है. आंधी के कारण बहुत से पेड़ रास्तों में गिर गए हैं. कई भवनों में भी पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं वनांचल क्षेत्रों में रातभर ब्लैक आउट रहा. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details