खैरागढ़/राजनांदगांव:खैरागढ़ क्षेत्र में बुधवार रात को आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. तेज अंधड़ से कई पेड़ जमीन पर गिर गए. जिससे बिजली कनेक्शन को भी नुकसान पहुंचा है. झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.
आंधी-तूफान की वजह से वनांचल क्षेत्र के कुछ गांव में रातभर ब्लैक आउट हो गया. आंधी-तूफान के साथ ही क्षेत्र में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश भी देखने को मिली. बारिश के साथ इलाके में ओले भी पड़े.
जंगलों में भी गिरे पेड़
तेज आंधी का असर अन्य चीजों पर भी पड़ा है. तेज आंधी के कारण कई पेड़ जमीन पर गिर गए हैं, इससे सरकारी भवनाें को भी नुकसान हुआ है. जिसमें साल्हेवारा के वनपरिक्षेत्र कार्यालय, पंचायत भवन और पोस्ट आफिस के आसपास बहुत से पेड़ गिरे हैं.