छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविन 2.0 पोर्टल में खामियां: राजनांदगांव जिले के वैक्सीनेशन सेंटर्स का डाटा गलत - Technical flaws in covin portal

राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग की कोविन पोर्टल में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन सेंटर्स का गलत डाटा दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार बेसुध नजर आ रहे हैं.

technical-failure-in-health-department-covid-portal-server-in-rajnadgaon
कोविन 2.0 पोर्टल में खामियां

By

Published : Mar 3, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 12:43 PM IST

राजनांदगांव: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 1 मार्च से 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों में गंभीर बीमारी से ग्रसित आमजन भी हैं, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है. बुजुर्गों को पोर्टल में पंजीयन कराना रहता है. अब पोर्टल में गड़बड़ी देखने को मिली है. पोर्टल में डोंगरगांव ब्लॉक बालोद जिले में दिख रहा है.

कोविन 2.0 पोर्टल में खामियां

लकवाग्रस्त महिला को वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं मिली व्हील चेयर

कोविड-19 वैक्सीन के लिए सभी नागरिकों को कोविन 2.0 पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना है. अब पोर्टल में गड़बड़ी के कारण लोग परेशान दिख रहे हैं. डोंगरगांव ब्लॉक बालोद जिले में दिखाई दे रहा है. लोगों को पंजीयन कराने तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

कोविन पोर्टल में गड़बड़ी

कांकेर : ATM में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

गलत दिया गया है डेटा बेस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने डाटा सेंटर को गलत भेजा है. इसके कारण सर्वर में अलग-अलग ब्लॉक अन्य जिलों में दिखाई दे रहे हैं.

लोगों में इस वजह डर

बुजुर्ग और उनके संबंधित रिश्तेदार पंजीयन कराने में कतरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अन्य जिला का नाम होने के कारण पंजीयन करना में दिक्कत हो रही है. उन्हें लग रहा है कि दूसरे जिले में जाकर वैक्सीनेशन कराना पड़ेगा.

राजनांदगांव जिले के वैक्सीन सेंटर कहीं और दिख रहे

जानकारी ली जा रही
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि पोर्टल में आ रही दिक्कतों को लेकर जानकारी ली जाएगी. सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details