राजनांदगांव: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 1 मार्च से 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों में गंभीर बीमारी से ग्रसित आमजन भी हैं, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है. बुजुर्गों को पोर्टल में पंजीयन कराना रहता है. अब पोर्टल में गड़बड़ी देखने को मिली है. पोर्टल में डोंगरगांव ब्लॉक बालोद जिले में दिख रहा है.
लकवाग्रस्त महिला को वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं मिली व्हील चेयर
कोविड-19 वैक्सीन के लिए सभी नागरिकों को कोविन 2.0 पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना है. अब पोर्टल में गड़बड़ी के कारण लोग परेशान दिख रहे हैं. डोंगरगांव ब्लॉक बालोद जिले में दिखाई दे रहा है. लोगों को पंजीयन कराने तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.