राजनांदगांव/डोगरगांव:शहर के हरिओम नगर में 1 जनवरी की सुबह आत्महत्या की घटना सामने आई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगन्नाथ कंवर गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिरचारीकला का निवासी था. वह टाटा स्टील प्लांट में कार्यरत था. मृतक ने हरिओम नगर स्थित किराये के मकान में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.
टाटा स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की आत्महत्या घटना की जानकारी उसके दोस्त किशन ने पुलिस और परिजनों को दी. दोस्त ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम से वह जगन्नाथ कंवर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन रिप्लाई आने के कारण वह शुक्रवार की सुबह मृतक के निवास स्थल पर पहुंचा. दोस्त ने देखा किया घर का मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाने पर मृतक के मित्र किशन ने देखा कि जगन्नाथ फंदे पर झूल रहा था.
टाटा कंपनी पर गंभीर आरोप
पुलिस को एक सुसाइ़ड नोट मिला है, नोट में जगन्नाथ ने लिखा है कि वह टाटा स्टील प्लांट में कार्यरत था, जहां से उसने ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) ले लिया था, जिसके एवज में कंपनी से उसे साढ़े 15 लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन उसे कंपनी ने बारह लाख रुपये ही दिए. वहीं मासिक वेतन भी लगातार कटौती कर दिये जाने की बात मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है. जगन्नाथ ने प्रबंधन पर छल करने का आरोप लगाया है. नोट में जगन्नाथ ने परिवार के प्रति चिंता जाहिर की है, उन्होंने आत्महत्या के बाद परिजनों को सहयोग करने की अपील की है.
पढ़ें-कवर्धा: महिला के घर में मिली युवक की लाश
नये मकान का निर्माण कार्य जारी
इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा है. वहीं मृतक के परिचितों ने बताया कि मृतक डोंगरगांव में रहकर अपने नये मकान का निर्माण करवा रहा था.