राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में मंगलवार को तूफानी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में तूफानी बारिश के चलते कोपेडीह-खैरी रोड पर कई पेड़ धराशायी हुए हैं और 10 बिजली के पोल उखड़ गए. जिससे रातभर बिजली बाधित रही. वहीं कई घरों की छतें उड़ने से घर गिर गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना
घर की छत उड़ने से मां-बेटी मलबे में दबे
डोंगरगांव ब्लॉक में भारी बारिश (rain in Dongargaon Block) से कई परिवार प्रभावित हुए. जिसमें ग्राम खैरी के जोहन वर्मा और उनका परिवार भी शामिल है. निर्माणाधीन मकान के चलते टिन का शेड डालकर वे रह रहे थे. लेकिन मंगलवार शाम को आई तेज आंधी के चलते छत का टिन कई मीटर दूर उड़ गया, जिससे मकान भरभराकर गिर गया. जिसमें उनकी पत्नी लता वर्मा और बेटी मलबे में दब गए, लेकिन इस दौरान उनके पोते की सूझबूझ से दोनों को बचा लिया गया. हालांकि हादसे में बेटी भुवनेश्वरी का पैर टूट गया, वहीं पत्नी की कमर में गहरी चोट आई है.