छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव : कोरोना से लड़ने के लिए SDM ने लोगों से मांगा साथ - dongargarh corona virus update

डोंगरगांव में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए पूरे तहसील क्षेत्र के कई गांवों में कोरोना के सामान्य लक्षण वालों के लिए सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है.

SDM asks people to fight Corona in dongargarh
कोरोना से लड़ने के लिए SDM ने लोगों से मांगा हाथ

By

Published : Oct 14, 2020, 5:15 PM IST

डोंगरगांव : कोरोना वायरस के खिलाफ SDM वीरेन्द्र सिंह ने पूरे तहसील क्षेत्र के कई गांव में कोरोना के सामान्य लक्षण वालों की सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. बीते दिनों डोर-टू-डोर सर्वे के बाद सामान्य सर्दी, बुखार से पीड़ित और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया था.

कोरोना से लड़ने के लिए SDM ने लोगों से मांगा हाथ

इन सभी की कोरोना संक्रमण की जांच मंगलवार से शुरू हो गई है. SDM वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है. उन्होंने पीड़ितों से स्वस्फूर्त जांच के लिए सामने आने के साथ ही कहा कि डोंगरगांव तहसील क्षेत्र में 29 हजार 475 लोगों का सर्वे किया गया. जिसमें संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 338 है, जिनमें उच्च जोखिम के 86 व्यक्ति हैं. वहीं डोंगरगांव शहरी क्षेत्र में 3 हजार 484 लोगों का सर्वे किया गया है. इसमें 20 लक्षण सहित व्यक्ति पाए गए हैं. इनमें से 10 लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में है, इन सभी का टेस्ट किया जाना है. उच्च जोखिम वाले कैटेगिरी में उन व्यक्तियों को रखा गया है, जो सर्दी, बुखार, दमा, बीपी, निमोनिया या फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हैं. इनके टेस्ट के लिए वार्डवार और डोर-टू-डोर पहुंचकर भी टेस्ट टीम सैंपल लेगी और टेस्ट किया जाएगा.

पढ़ें- बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित

प्रशासन ने कहा भ्रम से बाहर आए आमजन

कोरोना के संक्रमण के मामलों में एसडीएम सिंह ने कहा कि आमजनों को इससे डरने और घबराने के बजाए सामने आने की आवश्कता है. उन्होंने सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत लक्ष्ण और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को सघन जांच अभियान के दौरान जांच कराने की अपील की है. इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार शिवकंवर, डॉ. रागिनी चंद्रे और CMO अनुभव सिंह की उपस्थिति में पत्रकारों से बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की चैन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टेस्ट टीम का सहयोग करें और टेस्ट कराए.

कोरोना को खत्म करने माईक्रो प्लान

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में इस अभियान में मीडिया की सहभागिता के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम ने बताया कि सर्वे के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट के लिए माईक्रो प्लान बनाया गया है. जिसके तहत विकासखंड डोंगरगांव के अंतर्गत 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को ग्राम पेंडरवानी, जामसरार, जंगलपुर, रामपुर, कोटरासरार, चमाररायटोलागांव, बनभेड़ी, खुज्जी, करेठी, बड़भूम, बेंदरकट्टा, मनेरी, गनेरी, तुमड़ीबोड़, किरगी, आरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायत भवन में सैंपल लिया जाएगा. इसी प्रकार 14 अक्टूबर को तिलईरवार, पथराटोला, खम्हेरा, मेढ़ा, सुखरी, अर्जुनी, सालिकझिटिया, बरसनटोला, रूदगांव, खुर्सीपार, किरगी, सुखरी, मोखली, भोथली, भाटागांव, चिचदो, बांकल, खपरीकला, हरदी, टेका, कन्हारडबरी के उपस्वास्थ्य केंद्र और पंचायत भवन में जांच टीम उपस्थित रहेगी. उसी प्रकार 15 अक्टूबर 2020 को दीवानझिटिया, मारगांव, घोरदा, आरी-कोनारी, बगदई, गिरगांव, दीवानभेड़ी, बरगांव चारभांठा, भटगुना, आसरा, अड़ाम, कोकपुर, अरसीटोला, बम्हनीभांठा, बुद्धूभरदा, बनहरदी, कविराज टोलागांव के उपस्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायत भवन में टेस्ट किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details