छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल के खिलाफ लामबंद हुए एसडीएम और तहसीलदार

SDM वीरेंद्र सिंह के व्यवहार से नाराज होकर पटवारियों ने हड़ताल शुरू की थी. जिसके बाद अब SDM और तहसीलदार पटवारियों की हड़ताल के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं.

SDM and Tehsildar stand against the strike of the Patwaris in rajnandgaon
पटवारियों के हड़ताल के खिलाफ एसडीएम और तहसीलदार

By

Published : Mar 3, 2020, 6:36 PM IST

राजनांदगांव: जिले के पटवारियों की हड़ताल के खिलाफ अब SDM और तहसीलदार मैदान में उतर गए हैं. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपकर जिले के SDM और तहसीलदारों ने 1 दिन की छुट्टी की मांग की है. ताकि मंत्रालय स्तर पर वह अपनी बात रख सके. एसडीएम और तहसीलदारों के मोर्चा खोलने के बाद अब मामला प्रशासनिक स्तर पर तूल पकड़ने लगा है.

पटवारियों के हड़ताल के खिलाफ एसडीएम और तहसीलदार

बता दें कि जिलेभर के पटवारी, SDM डोंगरगांव वीरेंद्र सिंह के व्यवहार से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. पटवारियों की मांग है कि SDM को हटाकर पटवारी मुरली शर्मा का निलंबन निरस्त किया जाए. इस मामले को लेकर के जिले का पटवारी संघ पहले भी SDM डोंगरगांव से मिल कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन एसडीएम से कहासुनी होने के बाद मामले ने हड़ताल का रूप ले लिया.

नाराज पटवारी अब तक हड़ताल पर

SDM वीरेंद्र सिंह के व्यवहार से नाराज पटवारी अब तक हड़ताल पर हैं, जिससे अब जिले भर का कामकाज प्रभावित हो रहा है. लेकिन इस बीच इस मामले को लेकर के अब SDM और तहसीलदारों ने भी मोर्चा खोल दिया है. और वह पटवारियों के हड़ताल के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को जिले भर के एसडीएम और तहसीलदारों ने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं 1 दिन की छुट्टी लेकर मंत्रालय स्तर पर अपनी मांग को रखने के लिए राजधानी रवाना होने की अनुमति मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details