राजनांदगांव: गणपति उत्सव के लिए लगभग 1 महीने का वक्त बचा है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मूर्तिकार भी अपने काम में जुट गए हैं. लेकिन गणेश उत्सव पर कोरोना का ग्रहण लगता नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण में तेजी देखी गई है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लग सकता है. वहीं लोगों को घरों में ही गणेश स्थापना की छूट मिल सकती है. ऐसे में शहर के मूर्तिकारों के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि गणेश उत्सव ही मूर्तिकारों के सालभर के लिए आय का बड़ा स्रोत होता है. ऐसे में गणेश उत्सव पर कोरोना का शिकंजा मूर्तिकारों के लिए आर्थिक संकट का कारण बन सकता है. क्योंकि सामान्य दिनों में निर्माताओं के पास मूर्तियों के लिए जून से ही ऑर्डर मिलने शुरू हो जाते थे. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से अब तक एक भी ऑर्डर नहीं आया है. वहीं जिन समितियों के हर साल पहले से ही ऑर्डर रहते थे. उन्होंने भी इस साल ऑर्डर नहीं दिया है.
हताश हैं मूर्तिकार
कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन की वजह से मूर्ति निर्माण करने वाले लोगों के जीवन में आर्थिक चुनौतियां बढ़ गई हैं. क्योंकि बड़ी मूर्तियों का ऑर्डर नहीं मिल रहा हैं और झांकी बनाने के लिए भी ऑर्डर नहीं आ रहे हैं. सामान्य दिनों में गणेश चतुर्थी के लिए छह महीने पहले बुकिंग हो जाती थी. लेकिन इस बार बड़े ग्राहक नहीं मिल रहे है. वहीं बड़ी समितियों के ऑर्डर भी नहीं मिल रहे हैं. जिससे मूर्तिकार हताश हैं.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना संकट में यात्री नहीं मिलने से बस संचालक बेबस, सरकार से मदद की आस