छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में वाहन चेकिंग में साड़ी और कैश जब्त

राजनांदगांव में साड़ी से भरा पिकअप वाहन रेंगाकठेरा के पास पकड़ा गया है. आशंका जताई जा रही है कि खैरागढ़ चुनाव के मद्देनजर साड़ी और पैसा बांटने की योजना थी.

साड़ी और कैश जब्त
साड़ी और कैश जब्त

By

Published : Apr 9, 2022, 12:17 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. शुक्रवार देर रात खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रेंगाकठेरा गांव में साड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़कर पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम को सूचना दी. पिकअप में बड़ी संख्या में साड़ी बरामद की गई है. फिलहाल यह वाहन और साड़ी किसकी थी, इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: रमन सिंह ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जारी किया आरोप पत्र

स्थैतिक निगरानी दल ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख नकदी बरामद किया है. वाहन मालिक के वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर रुपए को जब्त कर कार्रवाई की गई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर ग्राम बढ़ईटोला में आने-जाने वालों की वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रही है एक वाहन में जांच की गई, जिससे 3 लाख रुपए कैश जब्त किया गया है.

राजनीतिक दलों द्वारा लगातार खैरागढ़ में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान और मतगणना 16 अप्रैल को होनी है. वहीं बड़ी मात्रा में साड़ी और कैश मिलने से माहौल गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details