राजनांदगांव : 51 वार्डों वाले राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्ड में पिछले दो माह से जलसंकट गहराते जा रहा है. भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही इन वार्डों में पेयजल की समस्या होने लगी है. लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए की अमृत मिशन योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई गई. जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. लेकिन अमृत मिशन का काम पूरा नहीं हुआ.जिसके कारण गर्मियों में एक बार फिर शहरवासियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार निवेदन करने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी.लिहाजा लखोली और डबरी पारा के लोगों ने बीच सड़क पर बर्तन रखकर चक्काजाम कर दिया.
अफसरों ने पानी मुहैया कराने का दिलाया भरोसा : 2 घंटे की मानमनौव्वल और अमृत मिशन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यहां के लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया. वहीं ठीक इसके बाद नंदई के हाट बाजार के समीप डबरीपारा निवासियों ने भी सड़क पर बर्तन रखकर चक्का जाम शुरू कर दिया. क्षेत्र के लोगों ने पुराने पाइपलाइन से गंदा पानी आने की शिकायत की और अमृत मिशन के पाइप लाइन से जलापूर्ति सुचारू नहीं होने की बात कही.इस दौरान स्थानीय पार्षद ने समस्या से निजात नहीं मिलने पर चक्काजाम समेत गाड़ियों में आग लगाने की धमकी दी.
1-राजनांदगांव में बीजेपी महिला मोर्चा ने देखी द केरला स्टोरी