राजनांदगांव: ट्रक के टायर की हवा चेक करने उतरे ड्राइवर को दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना के बाद से राजनांदगांव शहर के बीच मौजूद फ्लाईओवर पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही. घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रास्ते से हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक नागपुर-रायपुर फ्लाईओवर के लेन में अनीस मेहता नाम का ड्राइवर अपने ट्रक से उतरकर टायरों की जांच कर रहा था. इसी बीच नागपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने चालक को रौंद दिया.
पढ़ें- बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED