छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ट्रक के टायर की हवा चेक करने उतरे चालक को दूसरे ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - rajnandgaon news

राजनांदगांव में फ्लाईओवर पर ट्रक के टायर की हवा चेक करने उतरे ड्राइवर की दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौत हो गई.

road accident
रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jul 29, 2020, 2:09 PM IST

राजनांदगांव: ट्रक के टायर की हवा चेक करने उतरे ड्राइवर को दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद से राजनांदगांव शहर के बीच मौजूद फ्लाईओवर पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही. घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रास्ते से हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक नागपुर-रायपुर फ्लाईओवर के लेन में अनीस मेहता नाम का ड्राइवर अपने ट्रक से उतरकर टायरों की जांच कर रहा था. इसी बीच नागपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने चालक को रौंद दिया.

पढ़ें- बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED


घटना के बाद फरार हुआ ट्रक ड्राइवर
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर अनीस मेहता पुणे से ट्रक में सामान लेकर रायपुर जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में रुककर वह ट्रक के टायरों में हवा की जांच कर रहा था. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद दूसरे ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. हादसे के बाद से फ्लाइओवर पर जाम लग गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच
यातायात प्रभारी नीलकंठ वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में टायर की जांच करने उतरे ट्रक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरा ट्रक भी गेंहू लेकर रायपुर जा रहा था. हादसे के बाद ट्रक चालक के मालिक को सूचना देकर पुलिस ने मौके पर बुलाया. पीछे से ठोकर मारने की वजह से दूसरी ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details