राजनांदगांव: खैरागढ़ में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद पद पर आरक्षण तय हो गया है. आरक्षण तय होते ही अब दावेदारों के चेहरे सामने आने लगे हैं. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे लॉटरी के जरिए पार्षद पदों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके लिए पालिका स्तर पर सारी तैयारी के साथ अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे.
एक दिन पहले ही नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. नगर पालिका अध्यक्ष का पद इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो चुका है. इस लिहाज से शुक्रवार को हुए पार्षदों के आरक्षण पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. अब आरक्षण तय होते ही पूरी तस्वीर साफ हो गई है. पार्षद पदों के आरक्षण के बाद अब दावेदारों की स्थिति साफ हो जाएगी. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं की नजर भी इस आरक्षण प्रक्रिया पर थी. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता कलेक्टोरेट में मौजूद रहे.