राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख बचाव के उपायों का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरीके से कामयाब नहीं हो पाई है. सरकार एम्स के भरोसे चल रही है, कोरोना के मरीज यहां ठीक हो रहे हैं, इसके बाद भी केंद्र की सरकार को कोसा जा रहा है'.
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में गंभीरता नहीं बरत रही है. रमन ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. देश को 1.70 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया है. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार को कोस रही है, जबकि सारे मरीजों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.
मंत्री टीएस सिंह देव पर भी रमन का निशाना