छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के मरीज AIIMS में ठीक हो रहे हैं और राज्य सरकार कोस केंद्र को रही है: रमन

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमिक बाहुल्य बस्तियों का जायजा लिया.

raman-singh-targeted-the-bhupesh-government-in-rajnandgaon
रमने भूपेश सरकार पर बोला हमला

By

Published : Apr 10, 2020, 4:20 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख बचाव के उपायों का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा कि 'कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरीके से कामयाब नहीं हो पाई है. सरकार एम्स के भरोसे चल रही है, कोरोना के मरीज यहां ठीक हो रहे हैं, इसके बाद भी केंद्र की सरकार को कोसा जा रहा है'.

CM और सिंहदेव पर रमन का हमला

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में गंभीरता नहीं बरत रही है. रमन ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. देश को 1.70 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया है. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार को कोस रही है, जबकि सारे मरीजों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.

मंत्री टीएस सिंह देव पर भी रमन का निशाना

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का उपयोग करना चाहिए, जिससे मजदूरों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग नहीं हो पाई है, जिसके कारण मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है.

रमन ने श्रमिक बाहुल्य बस्तियों का लिया जायजा

बता दें कि इस दौरान रमन सिंह श्रमिक बाहुल्य बस्तियों का जायजा लिया. जहां पर कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन के कार्यों को नजदीक से देखा. वहीं कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर जिले की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने राजनांदगांव की सेवाभावी संस्थाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए जिस तरीके से सेवाभावी संस्था काम कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details