राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शहर के महावीर चौक में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए. मीडिया से मुखातिब हो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना (Raman Singh targeted Congress on Rajnandgaon Visit ) साधा.
गिनाई केन्द्र की उपलब्धियां: मीडिया से मुखातबि हो रमन सिंह ने कहा कि साल 2014 के पहले की स्थिति बहुत खराब थी. लोगों के लिए शौचालय पीने का पानी, आवास कुछ भी नहीं था. भाजपा सरकार के शासनकाल में 45 करोड़ खाते खोले गए, 11 करोड़ शौचालय खोले गए, तीन करोड़ 20 लाख आवास का निर्माण किया गया है. इस प्रकार के योजनाओं का लाभ पहली बार पुरुष और महिलाओं को मिला है. नरेंद्र मोदी के विकास के ये स्वर्णिम 8 साल बहुत खास रहे हैं.