छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कहीं भाजपा पर भारी न पड़ जाए सर्जिकल स्ट्राइक का 'क्रेज'

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारिफ की. साथ ही एयर स्ट्राइक का श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को ही दे दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल

By

Published : Mar 15, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:27 PM IST


राजनांदगांव : सर्जिकल एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी को मुद्दा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी सरकार को बेहतर बताया. इसके साथ ही एयर स्ट्राइक का श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को ही दे दिया.


सर्जिकल स्ट्राइक के श्रेय का यह सिलसिला यही नहीं रूका बल्कि सांसद अभिषेक सिंह और मंत्री अजय चंद्राकर ने भी इस पूरे घटनाक्रम का श्रेय भाजपा सरकार को देते हुए लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार किया.

वीडियो


राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे रमन सिंह ने कहा कि, 'पाकिस्तान में घुसकर 300 आतंकवादियों को मारना अब नए भारत का काम है'. वहीं सांसद अभिषेक सिंह ने कहा है कि, 'मुंबई आतंकी हमले जब हुए तब कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री अमेरिका से जाकर केवल कहते थे कि हमारे भारत में आतंकी हमला हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सेना को खुली छूट दी जाती है और पाकिस्तान में घुसकर 300 आतंकवादियों को मारकर सेना अपना पराक्रम दिखाती है'.


दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आचार संहिता को लेकर निवार्चन आयोग के नए नियम के बाद भी भाजपा सेना के नाम पर प्रचार-प्रसार करने से बाज नहीं आ रही है. इस पूरे भाषण में यह साफ जाहिर है कि आचार संहिता का खुलेतौर पर उल्लंघन किया जा रहा है. इसके बावजूद इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details