राजनांदगांव: पूर्व सीएम रमन सिंह गुरुवार को राजनांदगांव दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से असफल रही है. महामारी के इस दौर में लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भूपेश सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई भी व्यवस्था नहीं की है. यही कारण है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जो प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. वह इधर-उधर भाग रहे हैं. जबकि उन्हें ट्रैक करके रखना चाहिए. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों को सांप काट रहे हैं, तो कोई फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. उनकी सही तरीके से देखरेख सरकार नहीं कर पा रही है. यही कारण है कि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे थे रमन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव गांव पहुंचे थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी मिले और जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित भी किया.