छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चार सालों में छत्तीसगढ़ का विकास नहीं विनाश हुआ: पूर्व सीएम रमन सिंह - रमन सिंह ने साधा सरकार पर निशाना

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का बैठकों का दौर शुरू हो गया है. raman singh rajnandgaon visit पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.raman singh targets government इसके साथ ही उन्होंने आगामी समय में प्रदेश स्तर पर होने वाली बैठक को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की. rajnandgaon news update

Dr. Raman Singh Rajnandgaon visit
रमन सिंह का राजनांदगांव दौरा

By

Published : Dec 19, 2022, 10:12 PM IST

रमन सिंह का राजनांदगांव दौरा

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव आए थे. raman singh rajnandgaon visit पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा की "इन चार सालों में छत्तीसगढ़ का विकास नहीं विनाश हुआ है. 4 साल भय के लूट के आतंक के चार साल रहे हैं. भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. rajnandgaon news update. हर तरफ से सरकार नाकाम रही है. सरकार ने छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का काम किया है"

यह भी पढें: नारायण चंदेल ने गौरव दिवस को बताया पछताओ दिवस, बघेल सरकार को इन मुद्दों पर घेरा

राजनांदगांव में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक:Raman Singh target on Baghel government आगे रमन सिंह ने आगामी 24 और 25 दिसंबर को राजनांदगांव में होने वाले प्रदेश स्तरीय भाजपा के बैठक के बारे में भी जानकारी दी. रमन सिंह ने कहा कि "24 और 25 दिसंबर को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक है. जिसमें प्रतिनिधियों का 24 दिसंबर को जिले के सभी शक्ति केंद्र में दौरा कार्यक्रम रहेगा. जिससे की भाजपा द्वारा संचालित सभी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जानकारी वे इकट्ठा करेंगे और 25 दिसंबर को बैठक में भाग लेंगे." छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में लगातार जुड़ी हुई है. इसी क्रम में रमन सिंह लगातार कई जिलों का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details