राजनांदगांव : आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को नकली चौकीदार बताया है उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रमन सिंह के दामाद को उनके ही कार्यकाल में करोड़ो रुपए के घोटाले कर फरार होने पर नकली चौकीदार होने का आरोप लगाया है.
रमन सिंह नकली चौकीदार उनके ही चौकीदारी में फरार हुए दामाद : कुणाल शुक्ला - आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला
कुणाल शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को नकली चौकीदार बताया है. कहा कि रमन सिंह के दामाद को उनके ही कार्यकाल में करोड़ो रुपए के घोटाले कर फरार होने पर नकली चौकीदार होने का आरोप लगाया है.
शुक्ला का कहना है कि पुनीत गुप्ता ने डीकेएस हॉस्पिटल में करीब 50 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और अब वे फरार है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं. इसके बाद भी इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा कि रमन सिंह की नकली चौकीदार में उनके ही दमाद पुनीत गुप्ता ने डीकेएस हॉस्पिटल में पुरानी मशीनों को लगाकर नई मशीनों के बिल दिए. दान की गई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे भी गिरवी रख दिया. इन सब मामलों में अब तक जांच नहीं की गई है. वहीं रमन सिंह कहते हैं कि पुनीत गुप्ता सामने आएंगे लेकिन अब तक वह सामने नहीं आए हैं. इस कारण मामला पूरी तरीके से संदेहास्पद है.