छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बम्लेश्वरी मां के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचीं राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम

मंगलवार को राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचीं. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फूलो देवी ने कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की.

Discussion with Rajya Sabha MP Phoolo Devi Netam
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम से चर्चा

By

Published : Jun 10, 2020, 4:26 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 9:24 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां बम्लेश्वरी देवी के द्वार अब आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. अनलॉक 1 में मंदिरों को खोले जाने के लिए सरकार की ओर से निर्देश दिए गए थे. मंदिर के खुलते ही आम भक्तों के साथ ही VIP's के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी देवी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम भी मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर पहुंचीं. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम से चर्चा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य और छत्तीसगढ़ महिला कांगेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के मंगलवार को डोंगरगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य काफी उत्साहित नजर आए. राज्यसभा सांसद से कांग्रेस कार्यकताओं ने निवेदन कर उन्हें गेस्ट हाउस बुलाया. इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की गई. फूलो देवी नेताम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री राज्यों से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के कामों की तारीफ भी की है.

पढ़ें:कवर्धा: मानसून आने से पहले मकान की मरम्मत में लगे किसान और मजदूर

बता दें कि जिला प्रशासन धीरे-धीरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे रहा है. मंगलवार को ही बस्तर में सभी मंदिरों को शर्तों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे. शाम 5 बजे शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर को भी खोला गया है. जिला प्रशासन ने दंतेश्वरी मंदिर में भी खास तैयारी की है. यहां मेडिकल टीम को भी तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details