राजनांदगांव:राजनांदगांव में सरकारी एकलव्य आवासीय विद्यालय पेंड्री की व्यवस्थाओं से स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पैरेंट्स भी परेशान हैं. पैरेंट्स ने अब आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर हल्ला बोल दिया है. पैरेंट्स ने आज पालक समिति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सामने विरोध भी जताया. इस आवासीय विद्यालय में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं.
पालकों ने किया धरना प्रदर्शन: पैरेंट्स की शिकायत है किशासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को ना अच्छा खाना मिल पा रहा है. ना ही अन्य सुविधाएं मिल रही है. बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में स्थाई प्राचार्य भी नहीं हैं. प्रदर्शनकारियों ने हॉस्टल में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति करने के साथ ही व्यवस्था सुधारने की मांग की है.