कैसा रहा राजनांदगांव के लिए साल 2023, एक क्लिक में जानिए जवाब ? - Bamleshwari Temple
Rajnandgaon Year Ender 2023 साल 2023 जाने में थोड़े ही दिन बचे हैं.ऐसे में आज हम आपको राजनांदगांव की उन घटनाओं के बारे में बताएंगे जो पूरे साल भर सुर्खियों में छाई रहीं.आईए जानते हैं कैसा रहा संस्कारधानी के लिए साल 2023.
राजनांदगांव : 2023 राजनांदगांव जिले के लिए भी खास रहा. कई खिलाड़ियों ने इस साल उपलब्धि हासिल की. तो कई घटनाओं से जिला दहल उठा. इसके साथ ही वन्य प्राणियों की धमक और कई राजनीतिक घटनाओं ने भी सुर्खियां बटोरी.
1. बम्लेश्वरी मंदिर के पास दिखा तेंदुआ :साल 2023 की शुरुआत जनवरी फरवरी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ऊपर पहाड़ों में तेंदुए की चहल कदमी दिखाई दी. सीसीटीवी कैमरे में भी तेंदुआ दिखा. फॉरेस्ट विभाग ने तेंदुआ देखे जाने के बाद मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ में पिंजड़ा लगाया.ताकि तेंदुए को कैद किया जा सके.लेकिन तेंदुआ नहीं पकड़ाया.लिहाजा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के पट रात 10 बजे बंद करने का निर्णय लिया.साथ ही साथ श्रद्धालुओं से रात 8 बजे तक पहाड़ से नीचे उतरने की अपील की.
2.सात समंदर पार से आई दुल्हनियां : जनवरी महीने में सात समंदर पार की दूरी भी छोटी पड़ गई. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में फिलीपींस से दूल्हन आई. भावेश गायकवाड़ और फिलीपींस की जेझल की शादी बड़ी धूमधाम से हुई. जब भावेश के गले में जेझल ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग विदेशी दूल्हन को देखते रह गए. बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दूल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई. दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया. मर्चेंट नेवी का कोर्स करने के बाद भावेश को कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई. कतर में ही उनकी मुलाकात जेझल से हुई.जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.
3. शादी समारोह में हुआ रक्त दान :फरवरी महीने में राजनांदगांव में एक अनोखी शादी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शादी समारोह में लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शादी कार्ड के निमंत्रण में नागेश यदु ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी. शादी समारोह में पहुंचे लोग नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे और इस दौरान उनसे गिफ्ट उपहार के बदले रक्तदान करने की अपील की गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.
4. रेत खदान से निकला महिला का शव :जून महीने में राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी परिसर के पास रेत के ढेर में एक महिला का शव मिला . शहर से लगे जंगलेशर रेत खदान से रेत लाई गई थी. जिसके बाद माहौल गर्म हो गया.क्योंकि जिस जगह से रेत खोदकर लाई गई थी.वहां किसी समाज ने अपने परिचितों का अंतिम संस्कार किया था. जिसके बाद पुलिस ने रेत लाने वालों पर कार्रवाई की.
5. निगम में महाभारत : अक्टूबर महीने में शहर के वार्ड नंबर 45 के बीजेपी पार्षद गगन आईच ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाया . पूरे मामले को लेकर बसंतपुर थाना में इसकी शिकायत की गई.पार्षद के मुताबिक नवरात्रि के दौरान वो शहर में बने गड्ढे को पाटने का निवेदन लेकर निगम कमिश्नर के पास गए था.लेकिन कमिश्नर ने पार्षद का नंबर ब्लॉक कर दिया.इसका विरोध करने पर उसके साथ अभिषेक गुप्ता ने मारपीट की.जिसकी शिकायत थाने में की गई.
6.पीएम मोदी का दौरा : नवंबर महीने में राजनांदगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोंगरगढ़ में स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. इसके साथ ही चंद्रगिरी में जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की.
7. रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष :छत्तीसगढ़ के तीन बार के सीएम डॉक्टर रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया.रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव में गिरीश देवांगन को बड़े अंतर से हराया था.ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि एक बार फिर रमन सिंह सीएम बनेंगे.लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी.
8. ज्ञानेश्वरी ने नाम किया रोशनराजनांदगांव के खिलाड़ियों ने जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच तक रोशन किया.अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन किया. ज्ञानेश्वरी ने हाल ही में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अस्मिता खेलो इंडिया महिला रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर और जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.
9. आईपीएल में क्रिकेटर का चयन : राजनांदगांव शहर के बसंतपुर में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल ने भी जिले का नाम रोशन किया. क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल आईपीएल में चेन्नई की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अजय मंडल को आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा.